भारतीय बॉलिंग ऑलराउंडर इरफान पठान के प्रदर्शन के पीछे हमेशा से ही पूर्व कोच ग्रेग चैपल को जिम्मेदार ठहराया जाता था, लेकिन संन्यास के बाद पठान ने खुद इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि उनके प्रदर्शन में गिरावट के लिये ग्रेग चैपल को दोष देना चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था। इरफान पठान के बाद ग्रेग चैपल ने खुद सामने आकर उनकी तारीफ की है और पठान को 'साहसी और निस्वार्थ' भी बताया है।
ब्रिसबन से ग्रेग चैपल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा "इरफान पठान टीम के लिए किसी भी रोल को अदा करने में खुश रहते थे। वह साहसी और निस्वार्थ दोनों ही थे। इरफान पठान ने यह सिद्ध करके दिखाया था कि वह एक सक्षम हरफनमौला खिलाड़ी थे। सीमित ओवर क्रिकेट के अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। पठान शतक के भी करीब पहुंचा था(93 रन बनाम श्रीलंका, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली)। उसकी स्विंग बॉलिंग काफी अच्छी थी और पाकिस्तान के खिलाफ कराची में उसकी हैट्रिक मेरे लिए काफी यादगार है।"
बता दें, इरफान पठान का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी लाजवाब रहा था। साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इरफान भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले। इरफान ने टेस्ट क्रिकेट में 3.58 की किफायती इकॉनमी रेट से कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 173 विकेट झटके हैं जबिक टी-20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज है।
Latest Cricket News