ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि कैमरन ग्रीन हर फॉरमेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पोंटिंग का यह बयान ऑलराउंडर ग्रीन द्वारा सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 84 रनों की जुझारू पारी के बाद आया है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "मैं समझता हूं कि ग्रीन हर फॉरमेंट में उपयोगी हो सकते हैं। उनके अंदर काफी पावर है और इसीलिए मुझे लग रहा है कि वह टी20 फॉरमेंट के लिए खासतौर पर काफी उपयोगी होंगे।"
यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
पोंटिंग ने ग्रीन की गेंदबाजी और फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "फील्ड में भी वह अच्छे हैं और गेंदबाजी में उतने ही उपयोगी हैं, जितने बल्लेबाजी में हैं।"
ग्रीन अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं। वह अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट के दौरान घटा ऐसा अजीब संयोग जो आज तक क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 244 रन ही बना पाई थी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 94 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल किया। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 312 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और भारतीय टीम 407 रनों का लक्ष्य मिला।
Latest Cricket News