सिडनी| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 23 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने बेन मैकडेरमोट, डान क्रिस्टियन, एश्टन टर्नर, वेस अगर और नाथन एलिस को भी शामिल किया है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "हमें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए बेन, डान, ग्रीन और एश्टन को प्रारंभिक टीम में शामिल कर खुशी हो रही है।"
उन्होंने कहा, "ग्रीन ने पिछले समर में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। राष्ट्रीय चयन पैनल का मानना है कि ग्रीन सीमित ओवर और टेस्ट गेंद प्रारूप में बेहतर करने की क्षमता रखते हैं जबकि एश्टन ने भी अच्छा किया है।" ऑस्ट्रेलिया को नौ से 24 जुलाई तक विंडीज के साथ पांच टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
Latest Cricket News