नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोंच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हो गया है। अब भारतीय टीम को एक नये कोंच की जरूरत है। बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के लिए बेहतर कोंच की तलाश में तेजी कर दी है।
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि टीम इंडिया बेहतर टीम है। इसलिए टीम को कोंच की नही मेंटर की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी तरह की जरूरत होती है। कोंच की जरूरत जूनियर स्तर पर होती है। ताकी वह अपने तकनीक को निखार बेहतर प्रदर्शन कर सके।
गावस्कर का कहना है कि सर्वोच्च स्थान पर हमें ऐसा व्यक्ती चाहिये। जो हमारे कधें पर हाथ रखकर बता सके कि क्या कैसे करना है गौरतबल है कि गवस्कर से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव भी यह बात कह चुके हैं।
Latest Cricket News