इंग्लिश काउंटी क्लब ग्लूस्टरशायर ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद और ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। ग्लूस्टरशायर ने ये फैसला कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते क्रिकेट गतिविधियां स्थगित होने के कारण लिया है।
क्लब ने दोनों खिलाड़ियों के साथ इस साल होने वाली T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए करार किया था। इससे पहले ग्लूस्टरशायर ने कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अनुबंध खत्म कर दिया था। पुजारा को इस सीजन छह काउंटी मैच खेलने थे।
बता दें, ECB ने इंग्लैंड और वेल्स में 1 जुलाई तक पेशेवर क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में ग्लूस्टरशायर ने अपनी लागत में कटौती करने के मकसद से विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार खत्म करने का फैसला किया है। क्लब ने अपने बयान में कहा, "हमने वित्त और क्लब की सुरक्षा को देखते हुए अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, कैस अहमद और एंड्रयू टाय के साथ अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया है।"
Latest Cricket News