कनाडा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग में एक विवाद ने तब बड़ा रूप लिया जब टीम के खिलाडियों ने पैसे ना मिलने के कारण बस में चढ़ने से मना कर दिया। इसकी जानकारी एक पत्रकार के द्वारा ट्वीट करके दी गई। माना जा रहा है कि युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरेंटो नेशनल्स और जॉर्ज बैली की कप्तानी वाली टीम मांट्रियल टाइगर्स के बीच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से मुकाबला होना था, लेकिन इसे शुरू होने में काफी देरी हुई। जिसके पीछे का कारण टीम के खिलाडि़यों बस पर चढ़ने से मना करना था।
पीटर डेल पेना नाम के एक पत्रकार ने ट्वीट किया कि सूत्रों ने बताया है कि मांट्रियल टाइगर्स और टोरंटो नेशनल्स के खिलाडि़यों ने टीम बस में चढ़ने से इसलिए मनाकर दिया क्योंकि उनकी पेमेंट बाकी है। ऐसे में जिन बसों को करीब आधा घंटे पहले निकलना था वो मैच के समय के 75 मिनट बाद भी मैदान पर नहीं पहुंची तो कनाडा के अधिकारी ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट आया की तकनीकी खामी के चलते मैच देरी से शुरू होगा। हालांकि ओवर में कोई कटौती नहीं की गई थी।
बता दें कि मैच में टीम के कप्तान युवराज सिंह नहीं खेल पाए। ऐसे में कहा जा रहा है कि युवी चोटिल है लेकिन पैसे ना मिलना भी एक बड़ी वजह निकलकर सामने आ सकती है। युवराज ने ग्लोबल टी20 लीग में अब तक खेले पांच मुकाबलों में 14,35,45,51, और 0 रन की पारी खेली है। उनका स्ट्राइक रेट अब तक 140 का रहा है। हालांकि पीठ में दर्द के कारण युवी आखिरी मैच में नहीं खेल पाए, अब आगे वो कब मैदान में उतरते हैं देखना दिलचस्प होगा।
Latest Cricket News