'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल का ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है। गेल ने 2 अगस्त को ब्रैम्पटन में खेले गए मैच में वैंकुवर नाइट्स की ओर से 94 रनों की तूफानी पारी खेली। गेल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में कुल 6 चौके और 9 छक्के लगाए। गेल की इस शानदार पारी की बदौलत वैंकुवर नाइट्स ने 21 गेंद शेष रहते हुए एडमोन्टन रॉयल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
यही नहीं इस मैच के 13वें ओवर में गेल ने एडमोन्टन रॉयल्स के गेंदबाज शादाब खान के एक ओवर में कुल 32 रन जड़ दिए। शादाब के इस ओवर में गेल ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।
बता दें कि इस ओवर से पहले वैंकुवर को जीत के लिए 48 गेंदों में 59 रन की दरकार थी। लेकिन 13वें ओवर में गेल के 32 रन जड़ने के बाद वैंकुवर को 42 गेंदों में महज 27 रन ही चाहिए थे। हालांकि अगले ही ओवर में गेल 44 गेंदों में 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गौरतलब है कि ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में क्रिस गेल की कप्तानी वाली वैंकुवर नाइट्स की 4 मैचों में ये दूसरी जीत है। अंक तालिका में गेल की टीम 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इस लीग में गेल 4 मैचों में 91 की औसत से 273 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। इस लीग में वह 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।
यहां देखें Video:
Latest Cricket News