A
Hindi News खेल क्रिकेट ग्लैन मैक्सवेल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली : फिंच

ग्लैन मैक्सवेल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली : फिंच

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  

ग्लैन मैक्सवेल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली : फिंच- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES ग्लैन मैक्सवेल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली : फिंच

विशाखापट्टनम। पहले टी-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने अपने विस्फोट बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की तारीफ की है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

फिंच ने मैच के बाद कहा, "जब बुमराह को स्विंग को मिलती है तो रन बनाना मुश्किल होता है। लेकिन रन आउट से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिला। नाथन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। मैक्सवेल ने एक ऐसी पिच पर बेहतरीन पारी खेली, जो बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी।" 

Latest Cricket News