ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी अपने कंधे लेनी चाहिए। हलांकि मैक्सवेल का ये बयान तब आया जब उन्होंने मार्कस स्टोईनिस के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस XI टीम को आरोन फिंच XI टीम पर 50 ओवर के इंट्रा स्कवैड मैच में जीत दिलाई।
स्टोईनिस और मैक्सवेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 153 गेंदों में 174 रनों की साझेदारी निभाई। इतना ही नहीं जबकि स्टोईनिस ने गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए 31 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसके चलते 48.4 ओवर में फिंच XI 249 रन ही बना पाई।
इस तरह क्रिकेट.कॉम.एयू में बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, "BBL के फाइनल के बाद से, मैंने किसी भी गेंदबाज के खिलाफ कोई हिट नहीं की है, इसलिए वहां से बाहर निकलना अच्छा है। विकेट पर थोडा समय बिताकर फॉर्म वापस हासिल करने से अच्छा लग रहा है।"
ये भी पढ़ें - धोनी जैसा कमरा ना मिलने पर आईपीएल छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना? CSK बॉस एन श्रीनिवासन ने दिया बड़ा बयान
मैक्सवेल ने आगे कहा, "एक मध्यक्रम के बल्लेबाज से आपको इसी तरह की आशा होती है। टीम में एक जगह पाने के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में बड़े स्कोर बनाकर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर देना चाहिए। हमेशा वॉर्नर, स्मिथ और फिंच रन नहीं बना सकते हैं। हमारे अन्य बल्लेबाजों को भी आगे आकर रन बनाने होंगे।"
वहीं मैक्सवेल ने स्टोईनिस के बारे में कहा, "स्टोइनिस ने बड़ी खूबसूरती से बल्लेबाजी की और शुरू में ही मुझ पर से दबाव हटा लिया था। वो लगातार चौके मार रहा था और उसे ऐसा करते देखना अविश्वसनीय था। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए डरावना होने वाला है कि वो आगे आकर इस तरह के शॉट्स खेल रहा है। "
ये भी पढ़ें - आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की
स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 2 छक्के मारते हुए 71 गेंदों में 87 रन बनाए थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे तो 3 टी20 मैचों कीसीरीज खेलनी है। टी20 मैचों की सीरीज एजियस बाउल में जबकि वनडे मैचों की सीरीज एमिरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 4 सितंबर से टी20 सीरीज के साथ होगी।
Latest Cricket News