A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन ने मौजूदा भारतीय अटैक को बताया सर्वश्रेष्ठ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन ने मौजूदा भारतीय अटैक को बताया सर्वश्रेष्ठ

लासन ने कहा,‘‘भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और अच्छे स्पिनर भी हैं।’’

<p>विराट कोहली और...- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन का मानना है कि मौजूदा भारतीय अटैक लंबे समय में उसका सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है और चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनसे कड़ी चुनौती मिलेगी। लासन ने कहा,‘‘ भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और अच्छे स्पिनर भी हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ ईशांत शर्मा आखिरी बार यहां आये हैं और उनकी गेंदों में अतिरिक्त उछाल है। उमेश यादव अच्छी गेंदबाजी करता है और मोहम्मद शमी के पास स्विंग है । भुवनेश्वर कुमार भी स्विंग करा लेता है।’

लासन ने कहा,‘‘ वे सभी चार तेज गेंदबाजों को नहीं उतारेंगे। इनमें से तीन और एक या दो स्पिनर ही उतरेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि एडिलेड में सीरीज शुरू होना भारत के लिये फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा,‘‘पहला टेस्ट एडीलेड में है सो भारत को मनचाही मुराद मिल गई। वे ब्रिस्बेन या पर्थ से शुरूआत नहीं करना चाहते होंगे।’’ 

Latest Cricket News