A
Hindi News खेल क्रिकेट 'इन दो खिलाड़ियों की वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए करना होगा इंतजार'

'इन दो खिलाड़ियों की वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए करना होगा इंतजार'

गंभीर ने कहा,‘‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’’  

रोहित शर्मा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रोहित शर्मा

नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिये अभी इंतजार करना होगा। वनडे टीम के उपकप्तान रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले टेस्ट में नहीं चुना गया जिसमें रहाणे और विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

गंभीर ने कहा,‘‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’’

रहाणे ने 81 और 102 रन की पारी खेली जबकि विहारी ने 32 और 93 रन बनाये। गंभीर ने कहा,‘‘मैं रहाणे के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। उसके और टीम के लिये यह प्रदर्शन जरूरी था और जीत में उसने अहम भूमिका निभाई।’’

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद है जबकि ऋद्धिमान साहा चोट के बाद टीम में लौटे हैं। गंभीर का मानना है कि साहा को भी इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘पंत जैसा बल्लेबाज 45 की औसत से रन बना रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुका है। उसे टेस्ट क्रिकेट में अंतिम एकादश में होना चाहिये। साहा को मौके का इंतजार करना होगा।’’

Latest Cricket News