A
Hindi News खेल क्रिकेट 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद करते हुए गौतम गंभीर ने किया ये ट्वीट

12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद करते हुए गौतम गंभीर ने किया ये ट्वीट

आज 12 साल बाद एक बार फिर उस जीत को याद करते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट किया 'एक अरब लोगों के सपनों को पूरा करने और विश्व चैंपियनों का ताज पहनने की दौड़'  

गौतम गंभीर- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES गौतम गंभीर

आज से ठीक 12 साल पहले भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बादशाहत कायम की थी। 24 सितंबर 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था जिसे भारत ने 5 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 75 रनों की अहम पारी खेली थी।

आज 12 साल बाद एक बार फिर उस जीत को याद करते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट किया 'एक अरब लोगों के सपनों को पूरा करने और विश्व चैंपियनों का ताज पहनने की दौड़'

उस मैच में भारत ने हर बार की तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था। गंभीर के बाद उस भारतीय टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा थे जिन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी।

भारत के खिलाफ दबाव में उतरी पाकिस्तान की टीम एक बार फिर ताश के पत्तों की ढह रही थी, लेकिन अंत में मिस्बाह उल हक ने आकर भारतीय फैन्स की मानों धड़कने ही रोक दी थी।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 12 रनों की जरूरत थी और मिस्बाह ने उस ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच में अपनी बढ़त बना ली थी, लेकिन तब जोगिंदर शर्मा की अगली ही गेंद पर मिस्बाह अपना पसंदीदा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को फाइनल लेग पर मार बैठे और श्रीसंत ने कैच पकड़कर भारत को पहली बार टी20 का ताज पहनाया।

Latest Cricket News