Gautam Gambhir Announces Retirement! गौतम गंभीर के करियर की 5 बेस्ट पारियां
गंभीर ने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये। गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने मंगलावर को एक वीडियो शेयर कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। अब गंभीर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे। गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये। गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27.41 का था। भले ही गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से टीम में जगह नहीं बना पा रहे हों लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं जिन्हें इतिहास याद रखेगा। आज हम आपको गंभीर की वो 5 यादगार पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं। (2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट से संन्यास)
2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 75 रन
भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता तो हर किसी को जोगिंदर शर्मा का वो आखिरी ओवर याद आता है जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत की नींव किसी और ने नहीं बल्कि गौतम गंभीर ने रखी थी। दरअसल इस मैच में वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने के बाद ओपनिंग की पूरी जिम्मेदारी गंभीर पर थी। उन्होंने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए 57 गेंदों में शानदार 75 रनों की पारी खेली। गंभीर की पारी की बदौलत ही भारत एक चुनौतीमय स्कोर खड़ा कर सका।
2008 में 206 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
ये गौतम गंभीर का बेस्ट टेस्ट स्कोर है। उन्होंने 29 अक्टूबर, 2008 को अपने होम ग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये शानदार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। गंभीर ने इस दौर में 19 महीने में 9 शतक लगाए।
2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 150 रन
गौतम गंभीर ने साल 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर का बेस्ट स्कोर बनाया था। इस मैच में गंभीर ने 137 गेंदों में 14 चौंकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 223 रन की साझेदारी की थी। गंभीर को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। लेकिन उन्होंने अपना यह अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रन
ये संभवत: गौतम गंभीर के करियर की बेस्ट पारी थी। इस पारी ने भारत को दूसरी बार चैंपियन बनने में जो मदद की वो हर किसी को याद है। भले ही उस वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने आखिर में आकर अपने स्टाइल में गेम फिनिश किया हो लेकिन गंभीर ने इससे पहले ही जीत की नींव रख दी थी। सचिन, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के जाने के बाद गौतम गंभीर ने पारी को संभाला शानदार 75 रन बनाए।
179 रन बनाम इंग्लैंड, 2008
भले ही इस मैच का नतीजा ड्रॉ निकला हो लेकिन गंभीर ने इस दौरान एक क्रिकेट की बेहद ही शानदार पारी खेली थी। गंभीर के करियर की भी दूसरी बड़ी पारी है। जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 दिसंबर, 2008 को मोहाली में खेली थी। गंभीर ने 348 गेंदों का सामना करते हुए 179 रन बनाए थे।