टीम इंडिया और आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि गौतम गंभीर और वसीम अकरम का उन पर काफी प्रभाव पड़ा। कुलदीप ने नाईट राइडर्स की वेबसाइट के माध्यम से बताया कि गंभीर उन्हें टीम में रहने का भरोसा तो वसीम उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत करते थे। जिससे उनके खेल में काफी निखार आया।
फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुलदीप के हावले से लिखा है, "नाइट राइडर्स में शुरुआती दिनों में गौती भाई का मुझ पर काफी प्रभाव रहा था। वह हमेशा मुझसे काफी बात करते थे। सिर्फ नाइइट राइडर्स में ही नहीं बल्कि टीम से जाने के बाद भी वो मुझसे बात करते हैं।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया। चैम्पियंस लीग-2014 से पहले उन्होंने मुझे भरोसा दिया था कि मैं हर मैच खेलूंगा। जब आपको कप्तान से इस तरह का भरोसा मिल जाता है तो यह काफी बड़ी बात होती है। इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हो।"
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड क्रिकेट के इन 5 खिलाड़ियों को सचिन ने बताया सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर
अकरम को लेकर कुलदीप ने कहा, "वसीम अकरम सर मुझे काफी पसंद करते थे। वह मुझसे गेंदबाजी को लेकर ज्यादा बात नहीं करते थे, बल्कि वो मुझे मानसिक तौर पर तैयार करते थे। वह मुझे बताते थे कि जब बल्लेबाज तुम्हें दबाव में डाले तो आपको क्या करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें : 2011 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को आउट देने का नहीं मलाल – अम्पायर इयान गाउल्ड
( With Ians Inputs )
Latest Cricket News