A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली से मिलने पर बोले गांगुली, मैं उनसे उसी तरह बात करूंगा जैसे बीसीसीआई अध्यक्ष कप्तान से बात करता है

कोहली से मिलने पर बोले गांगुली, मैं उनसे उसी तरह बात करूंगा जैसे बीसीसीआई अध्यक्ष कप्तान से बात करता है

बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला खेलने का फैसला कप्तान विराट कोहली को लेना है। 

सौरव गांगुली- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सौरव गांगुली

कोलकाता। बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला खेलने का फैसला कप्तान विराट कोहली को लेना है। ऐसी अटकलें हैं कि कोहली टी20 श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं लेकिन इंदौर और कोलकाता में दो टेस्ट खेलेंगे।

कोहली ने विभिन्न प्रारूपों में पिछले 56 में से 48 मैच खेले हैं। गांगुली ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा,‘‘मैं 24 अक्टूबर को उनसे मिलूंगा। मैं उनसे उसी तरह बात करूंगा जैसे बीसीसीआई अध्यक्ष कप्तान से बात करता है। वह कप्तान है और फैसला उन्हें लेना है।’’ 

अब तक दोहरे शतक समेत 529 रन बना चुके रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मैं रोहित के लिये बहुत खुश हूं । मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज है । हमें पता है कि वह क्या कर सकता है ।’’

Latest Cricket News