A
Hindi News खेल क्रिकेट सहवाग से लेकर मिशेल जॉनसन तक, इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानिए किसने क्या कहा?

सहवाग से लेकर मिशेल जॉनसन तक, इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानिए किसने क्या कहा?

भारतीय टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है।

सचिन से लेकर मिशेल जॉनसन तक, इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानिए किसने क्या कहा?- India TV Hindi Image Source : GETTY सचिन से लेकर मिशेल जॉनसन तक, इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानिए किसने क्या कहा?

सिडनी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के उस इंतजार को खत्म किया है, जो 1947 में आस्ट्रेलिया के पहले दौरे से शुरू हुआ था। भारतीय टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है। इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से जीत हासिल कर सकती थी लेकिन बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। 

हालांकि, इस मैच के ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त दी है। भारतीय टीम ने 71 साल के दौरान करीब 13 कप्तानों के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया का दौरा किया लेकिन उसे जीत के पोडियम तक कोहली ने पहुंचाया है। ऐसे में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 

वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। इसके अलावा, भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इसमें पुजारा के तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा, कोहली ने 282 रनों का योगदान दिया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के अलावा दुनियाभर के दिग्गज टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। यहां जानिए किसने क्या कहा। 

 

Latest Cricket News