A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL के बाकी बचे चार मैचों का नवंबर में लाहौर में होगा आयोजन : PCB

PSL के बाकी बचे चार मैचों का नवंबर में लाहौर में होगा आयोजन : PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे।

<p>PSL के बाकी बचे चार...- India TV Hindi Image Source : PSL PSL के बाकी बचे चार मैचों का नवंबर में लाहौर में होगा आयोजन : PCB

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे। ये मैच कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिये गये थे। पीसीबी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वालीफायर में आमने सामने होंगी। 

IPL 2020 से नाम वापस लेने के बाद केन रिचर्डसन ने दिया बड़ा बयान

इसी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा। क्वालीफायर में हारने वाली टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को होगा।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा। पीएसएल को कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। 

Latest Cricket News