भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी के चार दिवसीय टेस्ट के प्रस्ताव को ‘बकवास’ करार दिया। शास्त्री ने चार दिवसीय टेस्ट पर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से सहमति जतायी जिन्होंने इसका विरोध किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘चार दिवसीय टेस्ट बकवास है। अगर ऐसा होता है तो फिर सीमित ओवरों का टेस्ट मैच हो सकता है। पांच दिवसीय टेस्ट मैच में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। अगर इसमें बदलाव ही करना है तो चोटी की छह टीम पांच दिवसीय और अगली छह टीमें चार दिवसीय टेस्ट खेलें। ’’
शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर आप टेस्ट क्रिकेट को बचाना चाहते हैं तो शीर्ष छह टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए। आपके पास खेल को लोकप्रिय बनाने के लिये छोटे प्रारूप हैं। ’’
दिन रात्रि टेस्ट मैच के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘‘दिन रात्रि टेस्ट अभी परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। मेरा अब भी मानना है गुलाबी गेंद से स्पिनरों को किसी तरह का फायदा नहीं होता। उन्हें दिन रात्रि टेस्ट के लिये सही गेंद की तलाश करनी होगी। दिन में यह टेस्ट मैच लगता है और रात में आधा टेस्ट मैच। ’’
Latest Cricket News