राजकोट टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम की हर कोई खिंचाई कर रही है। लेकिन भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह अपने ट्वीट में कुछ ज्यादा ही खिंचाई कर गए जिसके चलते लोग उनकी खिंचाई करने लगे।
भारत ने पहले टेस्ट मैच में मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पारी और 272 रन के अंतर से करारी मात दी थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन पर स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट करके मेहमान टीम का मजाक उड़ाने करने का प्रयास किया था लेकिन पहले फैंस ने उन्हें जवाब दिया और अब एक कैरेबियाई धुरंधर ने भी उनको जवाब दे डाला है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट- 'वेस्टइंडीज क्रिकेट का सम्मान है लेकिन आप सबके लिए एक सवाल है.....क्या वेस्टइंडीज टीम रणजी ट्रॉफी क्वार्टर्स के लिए प्लेट ग्रुप से क्वालीफाई कर पाएगी? एलीट से तो होगा नहीं।'
वैसे तो कई भारतीयों ने भज्जी को फटकार लगाई लेकिन वेस्टइंडीज के एक पूर्व खिलाड़ी ने भी उनकी क्लास लगा दी। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर टीनो बेस्ट ने भी अपने देश की टीम का बचाव करते हुए हरभजन सिंह को रिप्लाई किया- 'भाई, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ऐसे ट्वीट नहीं किए आपने? खैर, युवा खिलाड़ी सीख जाएंगे।'
Latest Cricket News