फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट परिवार के लिए यह एक दुखद समाचार है। गयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर आज (सोमवार) को निधन हो गया।"
बुचर ने 1958 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 44 टेस्ट मैचों में 3104 रन बनाए थे, जिसमें सात शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने भारत में कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 69.42 के औसत से 486 रन बनाए थे।
बुचर लेग स्पिनर गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने 1967-68 में इंग्लैंड के खिलाफ 34 रन देकर एक पारी में पांच विकेट लिए थे।
Latest Cricket News