कराची| पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनिस कोविड-19 महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं।
वकार ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि अगर पाकिस्तान ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में अधिक समय तक खेलना जारी रखा तो कई खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा, ‘‘ खिलाड़ियों या अधिकारियों के लिए जैव-सुरक्षित माहौल में इतना समय व्यतीत करना आसान नहीं है और यह उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।’’
बीमारी से बचने के लिए प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाड़ी बाहरी दुनिया से अलग बायो-बबल में रहते है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का गंभीरता से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को देखना चाहिये।
IPL 2020 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, बल्लेबाजों को दी यह सलाह
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्थिति सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट के साथ नहीं है बल्कि यह चिंता पूरी क्रिकेट दुनिया की है।’’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक पृथकवास और जैव सुरक्षित माहौल में समय बिताना मुश्किल है। भाषा आनन्द नमिता नमिता 1610 1829 कराची नननन
Latest Cricket News