A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले भारत ने पाकिस्तान को डरा दिया था

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले भारत ने पाकिस्तान को डरा दिया था

यूनिस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर अपने कॉलम में लिखा है, "बीते कुछ वर्षो की अगर तुलना की जाए तो भारत और पाकिस्तान में काफी अंतर है और एक बार फिर यह अंतर रविवार को ओल्ड ट्रेफर्ड पर दिखा।"  

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि बीते रविवार खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम से डरी हुई थी। दोनों टीमें आईसीसी विश्व कप-2019 में आमने-सामने हुई थीं और भारत ने एक बार फिर जीत हासिल की थी। इस मैच में पाकिस्तान कहीं भी नजर नहीं आ रही थी। 

यूनिस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर अपने कॉलम में लिखा है, "बीते कुछ वर्षो की अगर तुलना की जाए तो भारत और पाकिस्तान में काफी अंतर है और एक बार फिर यह अंतर रविवार को ओल्ड ट्रेफर्ड पर दिखा।"

उन्होंने लिखा, "1990 में हमारी टीम अच्छी हुआ करती थी लेकिन अब मुझे लगता है कि भारत ने पाकिस्तान को डरा दिया है। पाकिस्तान टीम जब भी इस तरह के मैचों में जाती है तो वो दबाव में होती है, वह अपने आप को कमजोर टीम महसूस करती है।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को फील्डिंग में सुधार की बेहद जरूरत है। 

उन्होंने कहा, "सबसे पहले टीम का कल्चर बदलने की जरूरत है और उसके बाद फिटनेस को भारतीय खिलाड़ियों के स्तर के बराबर ले जाना होगा।"

Latest Cricket News