A
Hindi News खेल क्रिकेट सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दुखी हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दुखी हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने युट्यूब चैनल पर सुशांत के लिए दुख प्रकट किया और उनसे अपनी एक मुलाकात को याद किया।

Shoaib AKhtar,Sushant Singh Rajput,Salman Khan,Shah Rukh Khan,Sushant Singh Rajput sucide,Sushant Si- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shoaib AKhtar and Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन का पूरे देश को सदमा लगा। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ कई बड़े क्रिकेटरों को उनके निधन पर गहरा दुख हुआ जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। सिर्फ भारत के ही नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर भी उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने पर गमगीन हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने युट्यूब चैनल पर सुशांत के लिए दुख प्रकट किया और उनसे अपनी एक मुलाकात को याद किया।

शोएब ने कहा, ''साल 2016 में मैंने उनसे मुंबई में मिला था। वह सर झुकाए मेरे बगल से गुजरे थे। उस दौरान मेरे एक दोस्त ने कहा था कि यही लड़का महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम कर रहा है।''

आपको बता दें कि 34 साल के सुशांत बीते 14 जून को मुंबई स्थिति अपन फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे।

उनके निधन पर शोक जताते हुए शोएब ने कहा, ''मैं सोच रहा हूं मुझे सुशांत की एक्टिंग देखनी चाहिए। वह बेहद ही साधारण परिवार से था और अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में सफलता पाई लेकिन मुझे अब पछतावा हो रहा है कि जब मैं उनसे मिला था तो मैंने उनसे बात क्यों नहीं की थी। मैं भी अपने जीवन के संघर्ष के कुछ किस्से उनके साथ साझा करता।''

उन्होंने कहा, ''हो सकता है कि मैं उनसे बात कर के उनमें जीवन के प्रति कुछ आत्मविश्वास पैदा करता लेकिन मुझे अब सच में इस बात का मलाल है कि मैंने उनसे बात क्यों नहीं की थी।''

इसके अलावा शोएब ने सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सलमान खान को लेकर भी अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए अपने शुरुआती करियर के बारे में बात की औ कहा कि कैसे युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा, ''जब मैं पाकिस्तान की टीम में खेलने आया था तो उस समय वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद थे जैसे की आज बॉलीवुड में सलमान खान और शाहरुख खान हैं। यही कारण है कि मुझे क्रिकेट में अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ा और मैं इससे कभी पीछे नहीं हटा।''

इसके अवाला सुशांत की मौत पर उन्होंने कहा कि उन्हें मदद की जरुरत थी अपना जीवन खतम करना कोई विकल्प नहीं था।

उन्होंने कहा, ''अपने आप खत्म करना कभी कोई विकल्प नहीं होता है। जीवन बहुत ही बहुमुल्य है। जब आपको किसी तरह की कोई दिक्कत है तो आप बात करिए । सुशांत को भी इसी तरह की मदद की जरुरत थी।''

Latest Cricket News