पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं जिससे वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गये हैं।
अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं गुरूवार से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह। ’’
शाहिद अफरीदी के बारे में इस खबर को सुनकर क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों ने उनके लिए जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनके साथ पाकिस्तानी टीम में खेल चुके है दानिश कनेरिया ने भी जल्दी ठीक होने की दुआ की है।
कनेरिया ने कहा, ''मेरी दुआएं शाहिद अफरीदी के साथ है और मैं प्रर्थाना करता हूं कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं।'' कनेरिया के अलावा कई मुद्दों पर अफरीदी के साथ तीखी बहस कर चुके क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने उनके लिए संवेदना व्यक्त की और जल्द स्वास्थ्य के लिए दुआ की है।
पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आपको बता दें कि बता दें कोरोना महामारी के शुरु होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे।
Latest Cricket News