पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें निडर क्रिकेटर बताया है। लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "वह हावी होने के लिए खेलते थे। ओपनर थोड़ा डरे हुए होते हैं। शुरुआत में वह गेंदबाज और पिच को देखते थे। सहवाग उनमें से थे जो कभी डरे नहीं। वह काफी प्रभावशाली खिलाड़ी थे, जिनका कि टीम पर काफी प्रभाव था।"
पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेलने वाले लतीफ का मानना है कि सहवाग के पांव नहीं हिलते थे, उनकी तकनीक बहुत शानदार थी और इससे उन्हें गेंदबाजों पर हावी होने में मदद मिलता था।
यह भी पढ़ें- मुशफिकुर रहीम का मानना, टेस्ट में टॉप-6 में पहुंचने के काबिल बांग्लादेश
लतीफ ने कहा, " यह कहना गलत है कि उनके पांव नहीं हिलते थे। उनके पास काफी अनूठी तकनीक थी, जोकि उनका मजबूत आधार था। वह बैकफुट, पंच, कट और पुल भी आसानी से लगाते थे।"
उन्होंने कहा कि सहवाग हमेशा से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की छत्रछाया में रहे हैं।
लतीफ ने कहा, " वह सचिन और राहुल जैसे दिग्गजों की छत्रछाया में खेल चुके हैं। अगर वह दूसरी टीम से खेलते तो उनके 10 हजार रन होते।"
Latest Cricket News