न्यूयार्क: अमेरिकी धनकुबेर चक ब्लेजर ने अदालत में स्वीकार किया है कि उन्होंने फीफा के अपने साथी अधिकारियों के साथ 1998 और 2010 विश्व कप का मेजबान चुनने की प्रक्रिया में रिश्वत ली थी । दो दशक तक उत्तर अमेरिका फुटबाल का चेहरा रहे ब्लेजर को धोखाधड़ी का दोषी करार दिया गया है । फीफा के खिलाफ अमेरिकी जांच में ब्लेजर की गवाही काफी महत्वपूर्ण है ।
सत्तर बरस के इस खेल प्रशासक ने रिश्वतखोरी के आरोप स्वीकार किये हैं । उन्हें सजा का इंतजार है और अन्य खेल कार्यकारियों के मामले में गवाही के लिये भी उन्हें बुलाया जा सकता है । उन्हें अधिकतम 20 साल के कारावास की सजा हो सकती है । विश्व कप 1998 की मेजबानी फ्रांस को मिली थी जिसने मोरक्को को दौड़ में पछाड़ा था । वहीं 2010 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था ।
Latest Cricket News