A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने माना, एशेज में ऑस्ट्रेलिया से बढ़कर है भारत को उनके घर में हराना

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने माना, एशेज में ऑस्ट्रेलिया से बढ़कर है भारत को उनके घर में हराना

इंग्लैंड को भारत के साथ उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है।

Graeme Swann- India TV Hindi Image Source : GETTY Graeme Swann

लंदन| इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वैन ने अपनी टीम से कहा है कि आस्ट्रेलिया अब विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही और इसलिए उस पर ध्यान देने के बजाए अब इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि भारत को भारत में कैसे हराया जाय। इंग्लैंड को भारत के साथ उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगी।

स्वान ने कहा कि अब भारत को भारत में हराना बड़ी उपलब्धि होगी।

स्वान ने अंग्रेजी अखबार 'द सन' से कहा, "इंग्लैंड हमेशा कहती थी कि एशेज सीरीज आ रही है। इसे छोड़िए। अगर आप विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं तो इस ग्रह की सर्वश्रेष्ठ टीम बनिए, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराने के बारे में मत सोचिए। हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा। यह इस देश की मानसिकता में है। अब ऑस्ट्रेलिया इस देश की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही। वह पहले हुआ करती थी।"

ये भी पढ़े -  शार्दुल ने बताया प्लान, किस तरह सुंदर के साथ गाबा में उन्होंने रचाई शतकीय साझेदारी

उन्होंने कहा, "वह अब नहीं है, लेकिन हम इसी से घिरे हैं। मुझे लगता है कि अब भारत को भारत में हराना काफी बड़ी उपलब्धि है। वह 2012 से अपने घर में एक तरह से अजेय हैं।"

ये भी पढ़े -  Ind vs Aus : हनुमा ने बताया प्लान, कैसे एडिलेड में मिली बुरी हार को भुलाकर आगे बढ़ी टीम इंडिया 

इंग्लैंड ने भारत को भारत के घर में 2012 में शिकस्त दी थी और स्वान उस टीम का अहम हिस्सा थे।

Latest Cricket News