आईपीएल में अश्विन के 'मांकड' पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी गॉवर ने वर्ल्ड क्रिकेट से की ये मांग
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर का मानना है कि क्रिकेट में सभी लोगों को अचानक मांकड नहीं करना चाहिए और इससे पहले एक चेतावनी देनी चाहिए।
नई दिल्ली| इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर जब मैदान में बल्ला लेकर उतरते थे तो काफी स्टाइलिश शॉट्स खेलते थे। उन्हें एक स्टाईलिश बल्लेबाज भी माना जाता था। इस तरह 15 साल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के बाद अब वो इससे भी ज्यादा साल तक कमेंट्री कर चुके हैं। मगर उनका मानना है कि अब शायद कमेंट्री छोड़ने का भी समय आ गया है। हलांकि इससे इतर उन्होंने एक मांग भी रखी है। उनका मानना है कि क्रिकेट में सभी लोगों को अचानक मांकड (नान स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को क्रीज से बाहर होने पर गेंद फेंकने से पहले आउट करना) नहीं करना चाहिए और इससे पहले एक चेतावनी देनी चाहिए।
ग्लोफेंस के शो क्यू20 पर आने वाले गॉवर ने आईएएनएस से कहा, "मैंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ 20 साल बिताए हैं और हर एक पल का लुत्फ उठाया है। मेरा ब्रॉडकास्टिंग करियर बीबीसी से शुरू हुआ था और इसके बाद मेरा स्काई के साथ 20 साल का सफर 1999 विश्व कप से शुरू हुआ। यह काफी अच्छा था।"
उन्होंने कहा, "एक बात मैं कहूंगा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते एक बार जब आप कमेंट्री में आते हो तो आप उसी खेल के साथ रहते हो जिसे आप पसंद करते हो, आप उसके साथ जुड़े रहते हो, आप उन लोगों के साथ रहते हो जो आपके दोस्त हैं।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "उदाहरण के तौर पर स्काई के कमेंट्री बॉक्स में आप जानते हो कि आप के साथ माइक होलडिंग जैसा शख्स होगा, जैसे क्रिकेट में आप जानते हो कि पहले एक घंटे आपके साथ कौन होगा। इसलिए यह खेल से जुड़े रहने का एक तरीका है।"
एक समय हुआ करता था कि पूरी दुनिया के क्रिकेटर काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड जाया करते थे। हालांकि समय में अब थोड़ा बदलाव हुआ है और भारत को टी-20 का सुपर पावर कहा जाने लगा है।
आईपीएल इसकी एक वजह है जहां पूरी दुनिया के कई क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और ऐसे में कई तरह की कहानियां बनती हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के जोस बटलर और भारत के रविचंद्रन अश्विन के साथ आईपीएल में हुआ था जब अश्विन ने बटलर को मांकड तरीके से (नान स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को क्रीज से बाहर होने पर गेंद फेंकने से पहले आउट करना) आउट किया था।
गॉवर ने इस पर कहा कि पहले बल्लेबाज को चेतवानी देना सही रहेगा।
गॉवर ने कहा, "यह सब जब हुआ तब मैं भारत में था। मैंने इसकी पूरी मीडिया कवरेज देखी थी। मैंने इसे काफी करीब से देखा क्योंकि लोग मुझसे मेरे विचार जानना चाह रहे थे। अब जब मैं फुटेज देखता हूं तो सोचता हूं कि बटलर आखिर पिच पर कितनी दूर तक गए थे और पाता हूं कि लगभग कहीं नहीं।"
अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां उड़ा दी थीं और बटलर को आउट दिया गया था क्योंकि यह नियमों के खिलाफ नहीं था।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कैसे मैच फिक्सिंग कांड के बाद सौरव गांगुली ने बदली टीम इंडिया की तस्वीर
गॉवर ने कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता है कि बटलर को भांप लेना था कि अश्विन क्या करने वाले हैं। हम सबने देखा क्या हुआ। मुझे लगता है कि अश्विन मांकड करने के बारे में पहले से ही सोच रहे थे।"
इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैं इस संबंध में एक सलाह सभी आयु के बच्चों को देना चाहूंगा, चाहे वो 15, 18, 20, 25, 35, 40 के हों। एक बार चेतावनी जरूर दीजिए क्योंकि ऐसा करना काफी अच्छा रहेगा। इससे आपको मौका मिलेगा आगे इसे जारी रखने का, अगर जरूरत पड़ी तो, लेकिन चेतावनी जरूर दीजिए। यह मेरी सलाह है।"
( Input with Ians )