लियाम प्लेंकट को टीम से बाहर किए जाने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जताई निराशा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की पूर्व कप्तान माइकल वॉन अब आलोचना की है और कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली।
कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। देश में जून के आखिर तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट गतिविधियों पर बैन लगा हुआ लेकिन सरकार के द्वारा जारी किए दिशा निर्देश के बाद इंग्लैंड की टीम जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
इस टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक नया विवाद जुड़ गया है। दरअसल जिन 55 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति मिली है उनमें तेज गेंदबाज लियाम प्लेंकट का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा उन्हें मैनेजमेंट ने इस बारे में सूचित भी नहीं किया। प्लेंकट आखिरी बार विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दिखे थे।
यह भी पढ़ें- इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोन्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की पूर्व कप्तान माइकल वॉन अब आलोचना की है और कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। प्लंकेट (35 वर्ष) पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद से टीम के लिये नहीं खेले हैं।
कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद पिछले हफ्ते 55 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिये सूची जारी की गयी जिसमें उनका नाम नदारद था। वॉन ने पोडकास्ट पर पूर्व स्पिनर फिल टफनेल से कहा, ‘‘फिल, क्या तुम जानते हो? उस इंटरव्यू में सबसे निराशाजनक चीज जो मैंने सुनी थी कि इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में खिताब के बाद उसे एक भी व्यक्ति ने फोन नहीं किया था। ’’
यह भी पढ़ें- गेंदबाजों के चोट को लेकर इरफान पठान ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दी यह बड़ी सलाह
उन्होंने कहा, ‘‘उसे अपने बाहर होने की खबर ट्विटर के जरिये पता चली। ऐसा पहले होता था, लेकिन क्रिकेट के इस युग में ऐसा नहीं होता। यह अपमान है। ’’
प्लंकेट की पत्नी अमेरिकी हैं और उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका में कोई मौका मिलता है वह वहां के लिये खेलने के लिये तैयार हैं। प्लंकेट ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर कहा, ‘‘अच्छा होगा कि वहां किसी तरह के क्रिकेट में शामिल हो जाऊं। मेरे बच्चे अमेरिकी होंगे तो उन्हें यह बताना काफी अच्छा होगा कि मैं इंग्लैंड और अमेरिका के लिये खेला था। हालांकि उन्हें अमेरिका के लिये खेलने के लिये वहां तीन साल की अवधि तक रहना होगा।’’