A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल हुए कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल हुए कोरोना संक्रमित

‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं। 

Bangladesh, cricketer, Nafees Iqbal, Tamim iqbal corona infected- India TV Hindi Image Source : GETTY Nafees Iqbal

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिये डेब्यू किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गये। 

‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं। 

चौंतीस साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिये 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले। पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे। 

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे। 

Latest Cricket News