A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बॉलिंग कोच ने कहा बॉल टेम्परिंग एक बहुत बड़ी गलती थी

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बॉलिंग कोच ने कहा बॉल टेम्परिंग एक बहुत बड़ी गलती थी

वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की गई बॉल टेम्परिंग मामला हमेशा याद आने वाला है। यह कहना है 2018 में बॉल टेम्परिंग के समय आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच रहे डेविड सेकर का।

Former Australian bowling coach said ball tempering was a big mistake- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Former Australian bowling coach said ball tempering was a big mistake

सिडनी। वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की गई बॉल टेम्परिंग मामला हमेशा याद आने वाला है। यह कहना है 2018 में बॉल टेम्परिंग के समय आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच रहे डेविड सेकर का। उन्होंने माना कि यह एक बहुत बड़ी गलती थी। सेकर का बयान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट के उस बयान के बाद आया है, जिसमें बैनक्रॉफ्ट ने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना को लेकर गेंदबाज पहले से ही अवगत थे।

2018 में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि डेविड वॉर्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

सेकर ने रविवार को द ऐज और सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से कहा, " जाहिर है उस समय कई चीजें गलत हुई थी। इसके लिए लगातार उंगलियां उठाई जा रही थी।"

उन्होंने कहा, " बहुत सारे लोगों को दोष दिया जा सकता है। मुझे भी दोष दिया जा सकता है। यह कोई और भी हो सकता है। इसे रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था। कैमरन बहुत अच्छा लड़का है। वह सिर्फ अपनी भड़ास निकालने के लिए ऐसा कर रहा है.. वह आखिरी नहीं होगा।"

साकेर ने माना की यह एक बहुत बड़ी गलती थी।

उन्होंने कहा, " इसके लिए आप मुझ पर उंगली उठा सकते हो, आप बूफ (तत्कालीन कोच डेरेन लैहमन) पर उंगली उठा सकते हैं। आप अन्य लोगों पर उंगली उठा सकते हो। निश्चित तौर पर आप ऐसा कर सकते हो। यह निराशाजनक है कि यह कभी खत्म होने वाला नहीं है। हम सब जानते हैं कि यह एक बहुत बड़ी गलती थी, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है।"

Latest Cricket News