A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में हुआ निधन

जरमन ने 1959 में टेस्ट डेब्यू किया था और 1968 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था। 

Barry Jarman, Australia, Cricket Australia, ICC, Ashes- India TV Hindi Image Source : CRICKET AUSTRALIA Barry Jarman

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। 

जरमन ने 1959 में टेस्ट डेब्यू किया था और 1968 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था। 

उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। 

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘ बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। 

Latest Cricket News