ऑस्ट्रेलिया को 2015 का आईसीसी वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं। माइकल क्लार्क ने 2015 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि तब से ये खिलाड़ी क्रिकेट कमेंट्री करते हुए दिखता है। लेकिन उन्होंने रविवार को अपनी एक फोटो शेयर अपने फैंस को बताया कि उन्हें स्किन कैंसर है।
माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके माथे की सर्जरी हो गई है। हालांकि क्लार्क 2006 से स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं। तब से वे अपने चेहरे की तीन बार सर्जरी करा चुके हैं। ये क्लार्क की चौथी सर्जरी है। भावुक क्लार्क ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक और दिन, मेरे चेहरे पर एक और स्किन कैंसर कट ... बाहर मौजूद सभी युवा ये सुनिश्चित करें कि वे सूरज से बचने के लिए सही कदम उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि माइकल क्लार्क साल 2010 से कैंसर काउंसिल के एबेंसडर हैं। साल 2014 में वो कैंसर काउंसिल के विज्ञापन कैंपेन से जुड़े थे जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अपनी त्वचा को बचाने की सलाह भी दी थी।
स्किन कैंसर की समस्या एक खतरनाक बीमारी है। ज्यादा देर तक धूप में रहने से यह समस्या किसी को भी हो सकती है। शरीर के जिन हिस्सों पर सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है जैसे हथेली, उंगलियां, नाखून की त्वचा, पैर के अंगूठे की त्वचा पर कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि माइकल क्लार्क स्किन कैंसर से लड़ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी कैंसर को मात दे चुके हैं।
Latest Cricket News