A
Hindi News खेल क्रिकेट मेरे लिए सूर्यकुमार जीत के नायक : गंभीर

मेरे लिए सूर्यकुमार जीत के नायक : गंभीर

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली मौजूदा चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए इस

मेरे लिए सूर्यकुमार...- India TV Hindi मेरे लिए सूर्यकुमार जीत के नायक : गंभीर

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली मौजूदा चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा कि उनके लिए इस जीत के नायक युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। नाइट राइडर्स ने बुधवार को ईडन गाडर्ंस मैदान पर हुए आईपीएल-8 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया, जिसमें सूर्यकुमार ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हालांकि कसी हुई गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को मिला। मोर्कल ने चार ओवरों के अपने स्पेल में मात्र 18 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए।

मैच के बाद गंभीर ने कहा, निश्चित तौर पर मेरे लिए सूर्यकुमार इस जीत के नायक हैं। उसने परिपक्वता से भरा खेल पेश किया और अद्भुत शॉट लगाए।

गंभीर ने कहा कि आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजी टीमों से अलग नाइट राइडर्स युवा प्रतिभाओं को निखारने में विश्वास करती है और इसीलिए सूर्यकुमार को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

गंभीर ने कहा, उसके जिम्मेदाराना रवैये की वजह से ही उसे उप-कप्तानी सौंपी गई है और उसने अपेक्षा के अनुरूप खुद को साबित किया है। वह अभी युवा है और उसे अभी बहुत कुछ सीखना है। नाइट राइडर्स में युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं और इस मायने में हम अन्य फ्रेंचाइजियों से अलग हैं।

संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन पास कर आईपीएल-8 में गेंदबाजी की अनुमति पाने वाले कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, वह बिल्कुल फिट हैं और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हो सकता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाए, पर उन्होंने कुल मिलाकर अच्छी गेंदबाजी की।

Latest Cricket News