A
Hindi News खेल क्रिकेट एमएस धोनी के साथ रिश्तों को लेकर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे, मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा

एमएस धोनी के साथ रिश्तों को लेकर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे, मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की एक्टिविटी पर आधारित स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो फॉलो द ब्लूज में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर खुलकर कई बातें शेयर कीं।

एमएस धोनी के साथ रिश्तों पर खुलकर बोले विराट कोहली, कहा- मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा- India TV Hindi Image Source : AP एमएस धोनी के साथ रिश्तों पर खुलकर बोले विराट कोहली, कहा- मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा

वर्ल्ड कप जीतने की सबसे मजबूत दावेदारों की फेहरिस्त में शुमार हो इंग्लैंड पहुंची विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना पहला मैच चोकर्स नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इस वर्ल्ड कप में भारत का अभियान सबसे बाद में शुरू हो रहा है। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया काफी चिल-आइट करती दिखी। खासतौर पर कप्तान कोहली हर मौके को भुनाते दिखे। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की एक्टिविटी पर आधारित स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो फॉलो द ब्लूज में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई विषयों पर खुलकर बातें की। अपनी म्यूजिक च्वाइस से लेकर वर्ल्ड कप में कप्तानी और नॉर्मल लाइफ के बारे में कोहली ने काफी बातें की। उन्होंने एमएस धोनी के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर खुलकर बातें शेयर कीं। 

धोनी के साथ रिश्ते पर बोले विराट
कोहली ने कहा कि एमएस धोनी ने ही उन्हें पहली बार इनिंग खेलने का मौका दिया था। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी ही वह शख्स हैं जिन्होंने मुझे मेरे करियर में पहली बार पारी ओपन करने का मौका दिया, मेरे अंदर उनके लिए जो सम्मान है उसे शब्दों में नहीं बता सकता। मेरे लिए वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे क्योंकि मैंने उनके अंडर में अपना करियर शुरू किया था। अगर मुझे किसी पर भरोसा है, विश्वास है तो मैं उसके लिए कुछ भी करूंगा। उस दृष्टिकोण से, मुझे माही भाई पर पूरा विश्वास है, माही और मेरे बीच कोई स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम दोनों जानते हैं कि हमारी प्राथमिकता भारतीय क्रिकेट है और हम टीम के लिए कुछ भी करेंगे। माही और मेरा संबंध इतना मजबूत होने का मुख्य कारण ईमानदारी और हमारा मजबूत इरादा है।”

वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बोले विराट
वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने आगे कहा, “कप्तानी के दृष्टिकोण से, यह विश्व कप मेरे लिए अलग है। 2015 के विश्व कप में मैं एक अनुभवी खिलाड़ी था, और 2011 में जब हम जीते तो मैं काफी युवा था। जीतने के बाद मैं खुश था लेकिन भावुक नहीं हुआ क्योंकि मुझे उस लम्हे का एहसास ही नहीं हुआ। पूरी तरह से अलग है; जब आप पर सभी की निगाहें होती हैं तो दबाव अलग होता है। जब आप लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं - तो आपको सही तरीके से जाने और खुद को उत्साहित रखने की आवश्यकता होती है, इसलिए हां, मैं निश्चित रूप से विश्व कप के लिए उत्सुक हूं।"

विराट ने साझा किया विज्ञापनों की शूटिंग पर अपना अनुभव 
कोहली ने कहा कि एक समय के बाद शूट्स काफी हैक्टिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "यह एक प्रोफेशनल एनवायरमेंट है, और हम खुद प्रोफेशनल हैं; मैं उस माहौल को समझता हूं और मैं इसके साथ सहज हूं। शुरूआत में कैमरे के सामने मुझे क्या करना है इसको लेकर मैं थोड़ा घबराता था, लेकिन अब मैं सहज हूं, इसलिए मुझे यह पसंद है। यहां तक कि जब डायरेक्टर मुझसे कहता है कि इस तरह के सवाल हैं जो आपके रास्ते में आने वाले हैं, लेकिन मैं इसके लिए कभी तैयार नहीं हो रहता। मैं बस चीजों को सहज रखना पसंद करता हूं।"

कुछ ऐसी है विराट कोहली की म्यूजिक च्वाइस
फील्ड के बाहर अक्सर आपने देखा होगा कि कोहली हेडफोन लगाए दिखाई देते हैं। कोहली को म्यूजिक खासा पसंद हैं। हालांकि कोहली ने कहा कि ये मूड पर निर्भर करता है कि किस तरह के गाने सुनने हैं। उन्होंने कहा, “यह डिपेंड करता है; कभी-कभी मैं लव सांग्स सुनता हूं। मैं एक ऐसे स्टेज पर हूं जहां मुझे खुद को पंप-अप करने की आवश्यकता नहीं है, जो मुझे अच्छा लगता है - मैं उसे सुनता हूं। मैं 2014 से लव सांग्स सुन रहा हूं; कभी ये पंजाबी होते हैं तो कभी अंग्रेजी गानें। मैं हिप-हॉप, रैप नहीं कर सकता; जिसके लिरिक्स मुझे नहीं आते मैं उसे नहीं सुनता हूं। हालांकि ये डिपेंड करता है कि मुझे उस मूमेंट क्या पसंद है।”

इस तरह से 'नॉर्मल लाइफ' जीते हैं कोहली!
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कोहली को काफी कम उम्र में ही लाइम-लाइट मिल गई थी। हालांकि वे अभी नॉर्मल लाइफ जीने की कोशिश करते हैं। कोहली ने कहा, “मेरे लिए सामान्य स्थिति, बहुत कम उम्र में चली गई क्योंकि मैंने कम उम्र में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे पास एक जीवन साथी है जो मुझे सामान्य स्थिति के महत्व का एहसास कराता है। जब हम घर पर होते हैं, तो लोग हमारे बात करने के तरीके पर विश्वास नहीं करते हैं। हम जिस तरह से व्यवहार करते हैं - वे सोचते हैं कि हमारा जीवन एक परी कथा की तरह है लेकिन यह उस तरह से नहीं है।" कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की भी काफी तारीफ की। कोहली ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सही तरीके से मार्गदर्शन करने वाला साथी मिला। हम अब तक की अपनी इस पूरी यात्रा में दौरान एक-दूसरे के साथ रहे हैं। साथ ही, परिवार के सदस्य हमेशा मेरे लिए चीजें नॉर्मल रखते हैं। ऐसा नहीं है कि हम किसी सिस्टम के तहत करते हैं.. हम काफी चिल रहते हैं, हम जब चाहें तब उठते हैं, छुट्टियों में थोड़े आलसी भी होते हैं। मेरा एक बहुत छोटा सर्कल है क्योंकि मेरा मानना ​​है कि यह सर्कल जितना छोटा होगा, उतना ही अच्छा होगा।"

Latest Cricket News