A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नसीम शाह पाकिस्तान के अंडर-19 विश्व कप टीम में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नसीम शाह पाकिस्तान के अंडर-19 विश्व कप टीम में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया।

Naseem Shah, Pakistan U-19 World Cup squad, naseem shah pakistan fast bowler, naseem shah pakistan v- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Naseem shah

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सनसनी फैलाने वाले पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह पाकिस्तान के अंडर 19 टीम के साथ जुड़ गए हैं। नसीम साउथ अफ्रीका में अगले महीने होने वाले आईसीसी युवा विश्व कप में राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। 

पाकिस्तानी जूनियर टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद ने यह जानकारी दी कि उन्होंने मुख्य चयनकर्ता और राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नसीम को युवा विश्व कप के लिये सीनियर टीम से रिलीज करने को कहा है। 

अहमद ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि वह इस टूर्नामेंट में हमारे मुख्य हथियार होंगे और मैं चाहता हूं कि वह लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जूनियर खिलाड़ियों के लिये लगने वाले ट्रेनिंग शिविर से जुड़ जायें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नसीम हमारे आक्रमण में पैनापन बढ़ा देंगे क्योंकि हमारे पास कुछ बहुत अच्छे युवा तेज गेंदबाज और स्पिनर मौजूद हैं। ’’

नसीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने सिर्फ एक सफलता अर्जित की थी। इसके अलावा नसीम 8 फर्स्ट क्लास, एक लिस्ट और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में नसीम ने 28 और टी-20 में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। 

Latest Cricket News