नवी मुंबई। चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या की 39 गेंद में 105 रन की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट चटकाने से रिलायंस वन ने डीवाई पटील टी20 कप में मंगलवार को यहां नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रन के बड़े अंतर से हराया।
पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या ने ग्रुप सी के इस मैच में 10 छक्के और आठ चौके लगाये जिससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 252 रन बनाने के बाद सीएजी की पारी को 151 रन समेट दिया।
पंड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाये। इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे। पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा था।
Latest Cricket News