A
Hindi News खेल क्रिकेट तो इस वजह से रद्द हो सकता है भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे

तो इस वजह से रद्द हो सकता है भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे

टेस्ट सिरीज़ में विजय पताका लहराने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। 3 वनडे मैचों की सिरीज़ का आगाज 10 दिसंबर से धर्मशाला में होगा।

धर्मशाला क्रिकेट...- India TV Hindi धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

शिमला: टेस्ट सिरीज़ में विजय पताका लहराने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। 3 वनडे मैचों की सिरीज़ का आगाज 10 दिसंबर से धर्मशाला में होगा। इस वनडे सिरीज़ के लिए रेगुलर कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

हालांकि वनडे सिरीज़ के पहले ही मैच में खलल पड़ सकता है। रविवार को धर्मशाला में होने वाले पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को यहां बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। 

शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम में होने वाली उथल-पुथल उत्तर भारत में प्रभाव डाल सकती है और 10 दिसंबर से लगातार दो दिनों तक बारिश हो सकती है। 

उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी 11 और 12 दिसंबर को हो सकती है। 13 दिसंबर को भी इसका सिलसिला जारी रह सकता है।"

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा, "हमारे ग्राउंड्समैन इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉकर्स मौजूद हैं।"

Latest Cricket News