A
Hindi News खेल क्रिकेट कप्तान मिताली के अर्धशतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दिया 202 रनों का लक्ष्य

कप्तान मिताली के अर्धशतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दिया 202 रनों का लक्ष्य

कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को  जारी पहले वनडे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा है।

<p>कप्तान मिताली के...- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMEN कप्तान मिताली के अर्धशतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दिया 202 रनों का लक्ष्य 

ब्रिस्टल| अपने करियर के 22वें साल में प्रवेश कर चुकीं अनुभवी बल्लेबाज औ्र कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 108 गेंदों पर सात चौके लगाने वाली मिताली और 32 रन बनाने वाली पूनम राउत तथा 30 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा की अच्छी पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन बनाए।

पूनम ने 61 गेंदों का सामना कर चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 46 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने 15-15 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन ने तीन विकेट लिए जबकि कैथरीन ब्रंट और आन्या सुब्रसोल ने दो-दो सफलता हासिल की।

Latest Cricket News