क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. खिलाफ पश्चिम बंगाल के जाधवपुर थाने में शमी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने IPC की धारा 498-A, 376, 307, 323, 506, 328 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. ग़ौरतलह है कि मोहम्मद शमी की पत्नी ने बेवफाई से लेकर मैच फिक्सिंग तक के गंभीर आरोप लगाए हैं.
मोहम्मद शमी की बेवफ़ाई कितना झूठ कितनी सच्चाई
शमी ने इस मसले पर गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा कि मैंने कभी भी मैच फिक्सिंग नहीं की. शमी ने कहा कि मेरी पत्नी मेरा करियर खराब करना चाहती है और उनका कोई बड़ा गेम प्लान है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने हालांकि उनपर औरतबाजी का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक कोई भी लड़की सामने नहीं आई है.
उधर की शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब नहीं है. शमी ये क्यों नहीं बताता कि उसने पाकिस्तानी लड़की को पैसे क्यों दिए. हसीन जहां ने अपने पुराने आरोपों पर कायम रहते हुए मोहम्मद शमी के आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि उनके पास सभी आरोपों के सबूत हैं. हसीन जहां ने कहा कि शमी से बड़ा धोखेबाज इस दुनिया में नहीं है. उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.
Latest Cricket News