दांबुला: अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर तमाम आशंकाओं के बीच मोहम्मद हफ़ीज़ ने चार विकेट लिये जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को आठ विकेट पर 255 रन पर रोक दिया ।
हफ़ीज़ के गेंदबाज़ी एक्शन की टेस्ट श्रृंखला के दौरान ही शिकायत की गई थी । उनका पिछले सप्ताह चेन्नई में टेस्ट भी हुआ । वह इसलिये यह मैच खेल सके क्योंकि टेस्ट का नतीजा आने तक उन्हें खेलने की अनुमति है।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर चार विकेट लिये । इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान अज़हर अली ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था।
श्रीलंका के लिये दिनेश चांदीमल ने 68 गेंद में नाबाद 65 रन बनाये । चांदीमल ने पांचवें विकेट के लिये कप्तान एंजेलो मैथ्यूज : 38 : के साथ 82 रन जोड़े । उन्होंने पहला वनडे खेल रहे मिलिंदा सिरिवर्धना : 22 : के साथ सातवें विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी की । श्रीलंका ने इससे पहले 27वें ओवर में चार विकेट 118 रन पर गंवा दिये थे ।
सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने 38 रन बनाये । पाकिस्तान के लिये तेज़ गेंदबाज़ राहत अली ने 49वें ओवर में दो विकेट लिये।
Latest Cricket News