न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्यूसन की चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया है। न्यूजीलैंड के टीम मैनेजमेंट बताया है कि फॉर्ग्युसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान के कमर के कुछ हिस्सों में खिचाव आ गाया है और वह कम से कम छह सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे।0
हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि फॉर्ग्यूसन की चोट में किसी तरह की सर्जरी की जरुरत नहीं है लेकिन इसके बावजूद को डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन के बाद ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- शेन वार्न के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पंड्या, बताया टेस्ट में भारत के लिए हो सकते हैं उपयोगी
फॉर्ग्यूसन की चोट पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनके चोटिल से होने से हमें एक बड़ा नुकसान हुआ लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट के ऑफिशियल ने एक प्रेस रिलीज कर कहा, ''हम फॉर्ग्यूसन की चोट को लेकर चिंतित हैं लेकिन यह हमारे खेला का एक हिस्सा है। ऐसे में जब आप बेहतरीन फॉर्म में हो और इस तरह की चीज आपके साथ होता है तो यह काफी निराशाजनक होता है।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : पहले टेस्ट मैच में स्मिथ खेलेंगे या नहीं, टिम पेन ने उनकी चोट को लेकर दी अपडेट
उन्होंने कहा, ''लॉकी के पास जिस तरह की गति और तकनीक है उसने हमें सफेद गेंद में एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण बनाया है और हमें पता है कि लॉकी जिस तरह के खिलाड़ी हैं वह इस चोट से जल्द ही वापसी करेंगे। हमें उम्मीद है कि वह इस समर तक मैदान पर होंगे।''
ऐसे में फॉर्ग्यूसन पाकिस्तान के खिलाफ आगमी लिमिटेड ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
Latest Cricket News