A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 : DC के गेंदबाज रबाडा का मानना, लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत

IPL 2020 : DC के गेंदबाज रबाडा का मानना, लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सोमवार को अपनी पृथकवास अवधि पूरी की और वह अब टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने को लेकर खुश है। 

<p>IPL 2020 : DC के गेंदबाज...- India TV Hindi Image Source : DELHI CAPITALS IPL 2020 : DC के गेंदबाज रबाडा का मानना, लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत

दुबई। लंबे समय तक विश्राम कर तरोताजा महसूस कर रहे दक्षिण अफीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कोशिश अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास कर इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले यह सुनिश्चित करने की है कि वह गेंदबाजी करना भूले नहीं हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को अपनी पृथकवास अवधि पूरी की और वह अब टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने को लेकर खुश है। उनकी कोशिश पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही टीम के लिए और बेहतर नतीजा सुनिश्चित करने की है। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स ईलेवन पंजाब के खिलाफ खेलगी। 

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ कगिसो रबाडा ने किया पहला ट्रेनिंग सेशन

सत्र के लिए पहली बार नेट अभ्यास करने के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लेकर अच्छा लगता है। यहां कई नये तो कई पुराने साथी हैं।’’ फ्रेंचाइजी से जारी मीडिया विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी मजबूत महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अधिक गेंदबाजी करने की जरूरत है, और (हंसते हुए) यह सुनिश्चित करने कि जरूरत है कि मैं यह भूला नहीं हूं कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है। । मुझे गेंदबाजी अभ्यास को जारी रखने की जरूरत है। मैं स्वस्थ महसूस करता हूं।’’ 

कोविड-19 के कारण लगभग पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी यहां खेल रहा है , सबके लिये यह खास क्षण है। आईपीएल के 18 मैचों में 31 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ यह (स्थिति) काफी अनोखी है, बहुत सारे लोगों को ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम एक रेगिस्तान के बीच में हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं - यह ऐसा कुछ है जो मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी कर पाऊंगा। तो बहुत अच्छा भी लग रहा है।’’ 

ENG v AUS 3rd T20I : कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast

पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे रबाडा ने कहा टीम संयोजन को लेकर खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए पिछला सत्र वास्तव में अच्छा था। मुझे पता है कि हम इस प्रतियोगिता को चुनौती दे सकते हैं और जीत सकते हैं क्योंकि हम पिछली बार वास्तव में खिताब के करीब थे, मानसिक रूप से यह मददगार होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन यह एक नया टूर्नामेंट है इसलिए हमें फिर से शुरुआत करनी होगी और हमें एक अच्छा समूह बनाना होगा।’’

Latest Cricket News