A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs PAK : फवाद आलम को टीम में रखना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय से इंतजार कर रहा है - रमीज राजा

ENG vs PAK : फवाद आलम को टीम में रखना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय से इंतजार कर रहा है - रमीज राजा

रमीज ने कहा,‘‘अगर यह इंतजार और लंबा खिंचता है तो उस पर उम्र का असर दिखना शुरू हो सकता है क्योंकि आपके ‘रिफलेक्स’ धीमे पड़ने लग जाते हैं।"

Fawad Alam should be kept in the team as he has been waiting for a long time: Ramiz Raja- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Fawad Alam should be kept in the team as he has been waiting for a long time: Ramiz Raja

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला में पिछले एक दशक से अधिक समय से दूसरे अवसर का इंतजार कर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को मौका मिलना चाहिए। रमीज ने कहा कि 34 वर्षीय आलम लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे मौके इंतजार कर रहा है। 

उन्होंने यूट्यूब सत्र में प्रशंसकों के जवाब देते हुए कहा,‘‘मेरा मानना है कि उसने (आलम) घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वह मौके का हकदार है क्योंकि अब उसकी उम्र बढ़ती जा रही है।’’ 

रमीज ने कहा,‘‘मुझे लगता कि उन्हें फवाद आलम को टीम में रखना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय से इंतजार कर रहा है। अगर यह इंतजार और लंबा खिंचता है तो उस पर उम्र का असर दिखना शुरू हो सकता है क्योंकि आपके ‘रिफलेक्स’ धीमे पड़ने लग जाते हैं। उसे टेस्ट श्रृंखला में निश्चित तौर पर एक मौका मिलना चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल सीजन 10 के लिए तैयार किया शेड्यूल, बनाया यह खास प्लान

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी। आलम ने पाकिस्तान की तरफ से केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.66 की औसत से 250 रन बनाये हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेला था। मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिश सोहेल के निजी कारणों से हटने के कारण आलम को मौका मिलने की संभावना है। 

श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2009 में अपने टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले आलम ने 2010 से 2015 के बीच 38 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। रमीज ने इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान को अंतिम एकादश में तीन सलामी बल्लेबाजों रखकर इमाम उल हक को तीसरे नंबर पर उतारना चाहिए। 

उन्होंने कहा,‘‘वे इमाम को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के रूप में रख सकते हैं क्योंकि कोविड-19 की परिस्थितियों में गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, ऐसे में बिना विकेट गंवाये नयी गेंद की चमक खत्म करना महत्वपूर्ण होगा। इसलिए मुझे लगता है कि टीम में अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज होना चाहिए।’’

Latest Cricket News