कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल होने वाले एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को टाला जा सकता है। महामारी का रूप ले चुकी इस वायरस के कारण एशिया कप के आयोजन संबंधित होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन राजनीति कारणों से इस टूर्नामेंट की बड़ी टीम भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
ऐसे में एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमिरात में ही किया जा सकता है। हालांकि आयोजन स्थल को लेकर आईसीसी की आगामी बैठक में भी विचार किए जाने की संभावना है।
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरी तरह से साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी लेकिन पाकिस्तान के अलावा अन्य स्थान पर अगर इस टूर्नामेंट तका आयोजन किया जाता है तो इससे भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने अनुरोध किया है कि एशिया कप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना चाहिए जिससे कि यहां इंटरनेशनल क्रिकेट वापसी में मदद मिल सकेगी।
Latest Cricket News