A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण टला एशिया कप की मेजबानी से संबंधित एसीसी की बैठक

कोरोना वायरस के कारण टला एशिया कप की मेजबानी से संबंधित एसीसी की बैठक

ऐसे में एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमिरात में ही किया जा सकता है। हालांकि आयोजन स्थल को लेकर आईसीसी की आगामी बैठक में भी विचार किए जाने की संभावना है।

asia cup cricket, india pakistan asia cup, asia cup 2020 schedule, coronavirus, coronavirus india, p- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs PAK Cricket match 

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल होने वाले एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को टाला जा सकता है। महामारी का रूप ले चुकी इस वायरस के कारण एशिया कप के आयोजन संबंधित होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन राजनीति कारणों से इस टूर्नामेंट की बड़ी टीम भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

ऐसे में एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमिरात में ही किया जा सकता है। हालांकि आयोजन स्थल को लेकर आईसीसी की आगामी बैठक में भी विचार किए जाने की संभावना है।

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरी तरह से साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी लेकिन पाकिस्तान के अलावा अन्य स्थान पर अगर इस टूर्नामेंट तका आयोजन किया जाता है तो इससे भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने अनुरोध किया है कि एशिया कप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना चाहिए जिससे कि यहां इंटरनेशनल क्रिकेट वापसी में मदद मिल सकेगी। 

Latest Cricket News