लंदन। वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक का मानना है कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है और अतीत के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि टीम ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो 70 और 80 के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज था।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘हमें अच्छे तेज गेंदबाज मिल रहे हैं। हमने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो बहुत जरूरी है। 80 के दशक के हमारे तेज गेंदबाज काफी फिट थे।’’
वेस्टइंडीज के पास इस समय केमार रोच, शेनॉन गैब्रियल, अलजारी जोसफ और कप्तान जासन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें - '2021 में नहीं हुआ टोक्यो ओलंपिक तो हमें एक और विलंब के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए'
वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। कोरोना महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट बंद होने के बाद से इस श्रृंखला के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा।
Latest Cricket News