भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 217 रन पर ढेर कर दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाज 70-80 ओवर पुरानी गेंद से भी स्विंग कराते हुए दिखाई दे रहे थे, वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ऐसा करने में नाकाम रहे। यही वजर रही कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी पर हावी होने में कामयाब रहे।
इंग्लैंड में गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय गेंदबाजों को जूझता देख ट्विटर पर भारतीय स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ट्रेंड होने लगे। जब इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज स्विंग करवाने में नाकामयाब रहे तो फैन्स को भुवी की याद सताने लगी।
भुवी का इंग्लैंड में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। 2014 में इस खिलाड़ी ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें अपनी लहराती गेंदबाजी के दम पर 19 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान भुवी ने दो बार 5 विकेट हॉल लिए थे। भुवी ने इस दौरे पर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था और तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजी फीकी नजर आई, वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। मैच के तीसरे दिन भारत 146 रन को बड़े स्कोर में तबदील करने के इरादे से उतरा था, लेकिन काइल जैमिसन ने टीम इंडिया के सभी प्लान फेल कर दिये। विराट कोहली समेत भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई।
Latest Cricket News