दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में माहौल काफी शांत रहता है। डु प्लेसिस ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्वा से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में यह आत्मविश्वास है कि कोई न कोई तो मैच जिता ही देगा, और हर बार कोई अलग इंसान यह करता है। मैच जीतने का दबाव सभी खिलाड़ी शेयर करते हैं। बार-बार करने से आत्मविश्वास बन जाता है।"
उन्होंने कहा, "चेन्नई में मेरा अनुभव रहा है कि यहां का ड्रेसिंग रूम काफी शांत है। साथ ही ड्रेसिंग रूम में कई रणनीतिकार हैं।"
चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। उसने तीन बार 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीता है तो वहीं जब भी वो लीग में खेली है हर बार प्लेऑफ में पहुंची है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम की नजरें चौथे आईपीएल खिताब पर थी लेकिन कोविड-19 ने उसके इस सपने को टाल दिया है क्योंकि महामारी के कारण लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Latest Cricket News