A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से साउथ अफ्रीकी दौरा रद्द किए जाने से निराश हैं ग्रीम स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की ओर से साउथ अफ्रीकी दौरा रद्द किए जाने से निराश हैं ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ग्रीम स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के इस फैसला से काफी आहत हुए हैं और कहा कि सीए का यह फैसला ‘अत्यंत’ निराशाजनक है।

Australia tour of South Africa postponed, Australia south africa series postponed- India TV Hindi Image Source : GETTY CSA director Grame Smith

साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से रद्द किए गए दौरे पर अपनी निराशा व्यक्त की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था लेकिन रवाना से महज 12 घंटे पहले बोर्ड इस दौरे को रद्द कर दिया।

दौरा रद्द करने के पीछे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 वायरस के प्रकोप के फिर बढ़ने के बाद ‘अस्वीकार्य स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम’ का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ग्रीम स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के इस फैसला से काफी आहत हुए हैं और कहा कि  सीए का यह फैसला ‘अत्यंत’ निराशाजनक है और इससे हमें ‘गंभीर वित्तीय नुकसान’ होगा।

यह भी पढ़ें- क्या तूफान के आने से पहले की शांति है विराट कोहली के बल्ले की खामोशी ?

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ ग्रीम स्मिथ ने एक बयान देते हुए कहा, ''हमें सीए के इस फैसले से काफी निराशा हुई है।'' 
उन्होंने कहा, ''साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ सप्ताह से यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा था कि सीए की हर जरुरत को पूरा किया जा सके।'' 

स्मिथ ने कहा, ''यह हमारे लिए जैव-सुरक्षा घेरे में सबसे लंबा दौरा होने वाला था जिसकी शुरूआत इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से होनी थी। ऐसे में आखिरी लम्हों में सीए के इस फैसले के बारे में सुनना काफी निराशाजनक है।''

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना के कहर की वजह से हुआ स्थगित

इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीम के दौरे का हवाला देते हुए कि श्रीलंकाई टीम यहां से दौरा कर के गई लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। पाकिस्तान की महिला टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें भी समस्या नहीं आ रही। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा अचानक दौरा कर देना काफी हैरान करने वाला है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो चुका है।

Latest Cricket News