भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मौजूदा समय में अपना दबदबा बनाने वाले जसप्रीत बुमराह को 100 नहीं बल्कि 120 प्रतिशतक फिट होकर वापस लौटने की सलाह दी है। जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी का लंबे समय तक टीम से बाहर रहना सिर्ददी बनता जा रहा है।
जहीर खान ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा 'बुमराह भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मैच विनर है। उनका ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहना टीम के लिए अच्छा नहीं है। मैं यही उम्मीद रखूंगा वो जल्द से जल्द वापस आए और रहा सवाल उनकी चोट ठीक होने का तो मैं कहूंगा कि एक सपोर्ट सिस्टम हर एक खिलाड़ी के लिए बढ़िया रहा है।'
इसी के साथ उन्होंने कहा 'मैं अपने अनुभव से कहूंगा कि जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे उन चीजों पर ही ध्यान देना चाहिए जो उसके हाथों में हैं क्योंकि जब आप बाहर बैठे होते हो तो आप निराश होने लगते हो। आप हमेशा चाहते हो कि आप देश के लिए जाकर अच्छा करें, आप अच्छी फॉर्म में थे तो आप वापसी करने की जल्दी करते हो। इस वजह से आपको ज्यादा नुकसान हो जाता है। उस समय खिलाड़ी को धैर्य से काम लेने की जरूरत होती है और खिलाड़ी तब ही वापसी करे जब वो 120 प्रतिशत फिट हो।'
वहीं जहीर खान ने इस खास बातचीत में यह भी बताया कि बुमराह बाकी गेंदों से किस मायने में अलग है। जहीर ने कहा 'बुमराह का एक्शन उनकी पूंजी है जो अन्य गेंदबाजों से उन्हें अलग बनाता है। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है और वो काफी महनती भी है। जब बुमराह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट स्विंग डालते हैं तो बल्लेबाजों को और ज्यादा कठिनाईयां हो जाती है।'
(As told to India TV correspondent Vaibhav Bhola)
Latest Cricket News